जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने बनियापुर बीडीओ, सीओ को दिया आवेदन
बनियापुर(सारण)। पूरा पंचायत जलमग्न होने से पंचयतवासियो की समस्याओं को लेकर स्थानीय मुखिया ने अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सहाजितपुर को आवेदन दे जल निकासी का प्रबंध करने का अनुरोध किया है। दिए आवेदन में धवरी पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने बताया है कि पूरे पंचायत में जल जमाव को लेकर लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुखिया का कहना है कि जल निकासी के मार्ग में करीब-करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जगहों पर घंघरी नदी में मछुआरों द्वारा मछली मारने के लिये बांस और प्लास्टिक लगाकर चिलवन बांध दिया गया है। जिसके कारण पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है और पंचयतवासियो के घरों तक पानी पहुँच गया है।ऐसे में मनुष्य से लेकर पशु तक को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर अबिलम्ब पहल कर नदी के बहाव में अवरुद्ध किये गए मार्ग को नही हटवाया जाता है तो पंचायत के लोग आंदोलन करने को लेकर विवश होंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा