अमनौर के तटबंध के पास नहाने के दौरान युवक की मौत, शव गाँव में आने पर मचा कोहराम
दरियापुर(सारण)। डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा गाँव निवासी सूरज राम का18 वर्षिय पुत्र अभिषेक का मौत बीते शुक्रवार की दोपहर अमनौर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव के तटीय क्षेत्र में नहाने के दौरान हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक 15 रोज पूर्व अमनौर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव में अपने मौसी के घर गया था, जहाँ अपने हम उम्र युवकों के साथ शुक्रवार के दिन तटबंध के उस पार नहाने के दौरान संतुलन बिगड़ गया, जिससे अथाह पानी में चला गया, जहाँ डूबने से मौत हो गई। किसी को कुछ अता-पता नहीं चला, काफी खोजबीन के बाद शनिवार की सुबह उसका शव पानी से निकाला गया। इस घटना को सुन स्थानीय विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा अपने स्तर से सहयोग किया। चर्चा है कि लोहछा गाँव में ही उनकी बच्ची का शादी हैं, इस कारण वे भी भावुक हो गए। स्थानीय पुलिस ने शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिहनों में कोहराम मच गया। पिरजनों के चीत्कार सुन पूरा गाँव गम में डूब गया है। माँ, बाप भाई व बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बहन बार बार एक ही बात बोल रही थी राखी कइसे बांधी ऐ भइया। इस घटना को सुन सारण सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह मृतक के घर पहुँच परिवार वाले को ढाँढस धवाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा