राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब का सपना साकार हो रहा है। जिनके झोपड़ी के मकान है।उनके लिए इस योजना से पक्के का मकान बन रहा है।इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार गरीबों को पक्के मकान के लिए राशि जारी कर उन्हें भी आम इंसान की तरह पक्के आवास में रहने का अवसर प्रदान कर रही है।ऐसे गरीब जिनके सिर छिपाने का कोई ठिकाना नहीं था।अब वह सरकार की योजना का लाभ उठाकर पक्के आवासों में निवास कर रहे हैं। इस योजना के तहत पिछले पांच वित्तीय वर्ष के आंकड़ों के अनुसार तरैया प्रखंड के सभी पंचायतों में कुल 3350 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित था। जिसमें से 2777 घरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जबकि 573 घर अबतक अपूर्ण है। इसके आलावे ऐसे बहुत से परिवार है जो इस लाभ से वंचित है। तरैया प्रखंड के आवास पर्यवेक्षक आनंद कुमार ने बताया की वित्तीय वर्ष 2021 – 22 पर कार्य की जा रही है। जिसको लेकर 1374 लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित है। पूर्व के पांच वित्तीय वर्ष में 3350 में से 573 घर अपूर्ण है। पिछले पांच वित्तीय वर्ष के अनुसार, आवास योजना की स्थिति पर प्रस्तुत है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा