राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिले में मुहर्रम पर ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना होगा। साथ ही रूट चार्ट भी देना होगा। इस बावत एसपी ने सभी संबंधित थानेदारों को शांति समिति की बैठक करने के लिए निर्देशित कियं है। जिसके आलोक में जिले भर के सभी थानों में परिसर में बैठक बुलाई गई है। जिसमें निर्देश दिये गये है। एकमा थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों गणमान्य लोगों प्रतिनिधियों आदि की बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सतेन्द्र पराशर ने की। बैठक मे मुख्य रूप से मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा निर्देश दिया गया कि मोहर्रम का ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा