राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में पर्यावरण चेतना विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डा० आर०पी० बबलू ने किया। कार्यक्रम में बोलते हुए कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यदि हम अब सचेत नहीं होंगे तो समूचे विश्व को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि वृक्ष वर्षा ऋतु के 81प्रतिशत जल को अपनी जड़ों में रोकते हैं। पहाडी क्षेत्र में वनों का संरक्षण करना आवश्यक है। महान दार्शनिक पीटर सिंगर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को यदि प्राकृतिक परिवेश में रखा जाए तो उनका विकास बहुत अच्छी तरह से होता है। हमें समझदारी से प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए। पेड़ों के लगाने से प्रकृति का संरक्षण होता है। इस अवसर पर डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एके पाठक वित्त परामर्शी, डॉक्टर एस के श्रीवास्तव प्राचार्य, राजेंद्र महाविद्यालय, छपरा, डॉक्टर धनंजय आजाद आइ टी प्रभारी, डॉक्टर नागेश्वर वत्स नोडल आफिसर कन्या उत्थान, डॉक्टर सरफराज अहमद नोडल आफिसर, डॉक्टर मधुबाला मिश्रा आदि सीनेट हॉल मे उपस्थित हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी