पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महमदपुर एस एच 90 जो मशरक के रास्ते राजधानी पटना को छपरा, गोपालगंज, सिवान और उतर प्रदेश जाने वाली सड़क पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मशरक महाराजगंज दुरौधा रेलखंड पर रेल प्रशासन की ओर से करोड़ों की लागत से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कई साल बीत गए लेकिन ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरा और चालू नहीं होने से लोगों को नीचे की जर्जर सड़क पर आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। लोगों को ऊबड़-खाबड़ रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। आवाजाही करने के लिए बनी सर्विस रोड और डायवर्जन की सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ती है। बारिश में पानी होने से सड़क कीचड़ युक्त और जलजमाव से गाड़ी फस जा रही है वही जर्जर सड़क की वजह से प्रतिदिन दुर्घटना हो रहीं हैं पर कोई भी इस समस्या के तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा है। स्थानीय आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह बताते हैं कि बरसात से सड़क जर्जर हो गई है वही इस रास्ते हजारों छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है पर सड़क जर्जर होने से बड़ी समस्या हो रही प्रशासन को इसका निर्माण जल्द से जल्द कराना चाहिए वही ओवरब्रिज के नीचे से कवलपुरा पंचायत की दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने वाली सड़क का तो सबसे बुरा हाल है। बताते हैं कि ओवरब्रिज निर्माण के कारण नीचे से गुजर रही जर्जर सर्विस सड़क से लोगों को चलना काफी दुर्लभ हो गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा