अरूण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत के रामदासपुर गांव में जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गयी वही चार की हालत गंभीर है। मृतकों में रामदासपुर गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं भिखारी साह का 25 वर्षीय पुत्र मिंटू साह शामिल है। वही रामदासपुर गांव निवासी दीना साह के पुत्र मुन्ना साह, गरेयापार गांव निवासी रेमल दास के पुत्र सुनील दास, मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी अजय प्रसाद के पुत्र लाला प्रसाद एवं सुग्रीव प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार का इलाज छपरा में चल रहा है जहां इनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। बताया जाता है मृत रोहित की ठेकेदारी में सभी राजमिस्त्री का काम करते थे। सोमवार को पानापुर में निर्माणाधीन एक मकान की ढलाई के लिए सेंट्रिंग का काम चल रहा था। वही पर सभी मजदूरों ने एक साथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। सोमवार की रात रोहित की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए छपरा ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मंगलवार की सुबह आनन फानन में उसका दाह संस्कार कर दिया। इस बीच मंगलवार की सुबह इलाजरत मिंटू की भी मौत हो गयी जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। घटना की लीपापोती में लगा पुलिस प्रशासन मिंटू के शव को भी दाह संस्कार कराने का दबाव डालने लगी लेकिन ग्रामीण पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गए। ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस ने मिंटू के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया। एक साथ दो युवाओं के मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
फोटो- रोते बिलखते मृतक के परिजन


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी