पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी युवक की हरियाणा के गुरूग्राम में निर्माणाधीन इमारत की 17 वीं बिल्डिंग से क्रेन टूटने से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मंगलवार की रात सोनौली गांव में परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया वही परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र तिवारी ने परिजनों को सांत्वना दिया। मृत युवक सोनौली गांव निवासी विनय तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र नवीन तिवारी हैं। परिजनों ने बताया कि वह चार महीने पहले ही बहन की शादी कर रोजगार के लिए हरियाणा के गुरूग्राम में जाकर वेल्डर का काम कर रहा था। मृतक दो भाईयों और एक बहन में सबसे बड़ा है और अविवाहित हैं। वही उसकी ही कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता था।मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरूग्राम में सेक्टर 77 मे अपार्टमेंट निर्माण कार्य के लिए 17वीं मंजिल पर क्रेन बांधी गई थी जो सामान ऊपर-नीचे लाने ले-जाने का काम करती थी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोहे की एंगल से बनी इस क्रेन को वह मजदूर के साथ खोल रहा था। एक एंगल को ये खोल चुके थे। जबकि बाकी एंगल खोल रहे थे। इस दौरान जिस एंगल पर वह खड़ा था, अचानक वो एंगल टूट गया जिससे वह नीचे गिर गए। जिसमें उसकी मौत हो गई। शव को गांव लाने के लिए परिजन गुरूग्राम चले गए।
युवक का फाईल फोटो।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि