राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा सदर (सारण)। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा,सरयू,व गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। तटीय व दियारा इलाकों के किनारे हुए लबालब। खतरे के निशान से गंगा नदी एक मीटर नीचे बह रही है। पारो में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा तथा गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है, जिसके कारण सारण के तटीय और दियारा के इलाके लबालब हो गये हैं।हलांकि अभी भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र नीचे है अगर जलस्तर में इसी तरह का वृद्धि जारी रहा तो एक-दो दिनों में सदर प्रखंड के बड़हरा महाजी रायपुर बिंदगावां कोटवापट्टीरामपुर तथा तटीय इलाके के भैरोपुर निजामत, डुमरी, मूसेपुर समेत लगभग एक दर्जन पंचायत के गांव जलमग्न हो जाएंगे। इस संबंध में सदर सीओ सत्येंद्र सिह ने बताया बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम