राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा सदर (सारण)। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा,सरयू,व गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। तटीय व दियारा इलाकों के किनारे हुए लबालब। खतरे के निशान से गंगा नदी एक मीटर नीचे बह रही है। पारो में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा तथा गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है, जिसके कारण सारण के तटीय और दियारा के इलाके लबालब हो गये हैं।हलांकि अभी भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र नीचे है अगर जलस्तर में इसी तरह का वृद्धि जारी रहा तो एक-दो दिनों में सदर प्रखंड के बड़हरा महाजी रायपुर बिंदगावां कोटवापट्टीरामपुर तथा तटीय इलाके के भैरोपुर निजामत, डुमरी, मूसेपुर समेत लगभग एक दर्जन पंचायत के गांव जलमग्न हो जाएंगे। इस संबंध में सदर सीओ सत्येंद्र सिह ने बताया बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण