राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा सदर (सारण)। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा,सरयू,व गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। तटीय व दियारा इलाकों के किनारे हुए लबालब। खतरे के निशान से गंगा नदी एक मीटर नीचे बह रही है। पारो में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा तथा गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है, जिसके कारण सारण के तटीय और दियारा के इलाके लबालब हो गये हैं।हलांकि अभी भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र नीचे है अगर जलस्तर में इसी तरह का वृद्धि जारी रहा तो एक-दो दिनों में सदर प्रखंड के बड़हरा महाजी रायपुर बिंदगावां कोटवापट्टीरामपुर तथा तटीय इलाके के भैरोपुर निजामत, डुमरी, मूसेपुर समेत लगभग एक दर्जन पंचायत के गांव जलमग्न हो जाएंगे। इस संबंध में सदर सीओ सत्येंद्र सिह ने बताया बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ