राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा सदर (सारण)। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से गंगा,सरयू,व गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। तटीय व दियारा इलाकों के किनारे हुए लबालब। खतरे के निशान से गंगा नदी एक मीटर नीचे बह रही है। पारो में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा तथा गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है, जिसके कारण सारण के तटीय और दियारा के इलाके लबालब हो गये हैं।हलांकि अभी भी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र नीचे है अगर जलस्तर में इसी तरह का वृद्धि जारी रहा तो एक-दो दिनों में सदर प्रखंड के बड़हरा महाजी रायपुर बिंदगावां कोटवापट्टीरामपुर तथा तटीय इलाके के भैरोपुर निजामत, डुमरी, मूसेपुर समेत लगभग एक दर्जन पंचायत के गांव जलमग्न हो जाएंगे। इस संबंध में सदर सीओ सत्येंद्र सिह ने बताया बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि