राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। पंचायत की योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण होने वाला है। जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रतिनिधि संदीप कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय अधिकारियों एवं मुखिया के साथ एक बैठक किया गया। जिसमें सामाजिक अंकेक्षण के बारे में जानकारी दी गई। जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रतिनिधि ने बताया कि सोशल रिसोर्स पर्सन महिलाओं द्वारा पंचायत का भ्रमण कर सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा। इसके अंतर्गत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एलएसबीए के तहत निर्मित शौचालय एवं जनवितरण प्रणाली का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा। इसके तहत सामाजिक संसाधन महिलाओ द्वारा पंचायत का भ्रमण किया जायेगा और योजनाओं के बारे में लाभुक से जानकारी ली जायेगी। एक हजार लाभुको में कम से कम 800 लाभुकों से सामाजिक संसाधन महिलाएं जरूर संपर्क करेगी और उसके आधार पर सामाजिक अंकेक्षण होगा। सामाजिक अंकेक्षण अगर 80% के नीचे होगा तो विशेष अंकेक्षण किया जायेगा। मौके पर मनरेगा पीओ करण कुमार, मुखिया सुशील कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, तारकेश्वर सिंह, ओमप्रकाश राम, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, सामाजिक संसाधन महिला कविता देवी, कांति देवी, कुमारी अनिता शर्मा, अंजु देवी, अंकिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, रंजू कुमारी, प्रीति कुमारी, अंकिता कुमारी व अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा