अरूण विद्रोही। राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड अंतर्गत खैरा पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय का जिला प्रोग्राम पदाधिकारी यानी डीपीओ दिलीप कुमार सिंह के औचक निरीक्षण से विद्यालय के शिक्षकों के साथ- साथ डीपीओ की निरीक्षण की सूचना दूरभाष के माध्यम से जैसे प्रखण्ड के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को मिली मानों उनमें हरकंप मच गया। डीपीओ ने मध्याह्न अवकाश के समय विद्यालय पहुंच प्रधानाध्यापक कक्ष में प्रधानाध्यापक कृष्णा राम से विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति के साथ- बच्चों की वर्गवार उपस्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस बाबत प्रधानाध्याक ने बताया की विद्यालय में लगभग 768 नामांकित बच्चें है। जिनमें सबसे अधिक 414 छात्राएं के साथ 354 छात्र शिक्षा ग्रहण करने क्षेत्र के आस पास के गांव से आते है। जहां विद्यालय में कुल नामांकित 768 बच्चों के बीच कुल 21 शिक्षक मौजूद है। डीपीओं ने विद्यालय में छात्र व छात्राओं के बीच बनने वाल मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के साथ भोजन बनने के लिए प्रयुक्त होने वाल पदार्थो के स्टॉक के बारे में जानकारी लेने कि साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पोशाक छात्रवृति की राशि बच्चों के खाते में भेजे जाने के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए इसकी जानकारी ली
डीपीओ बच्चों के बीच बने शिक्षक, बच्चों से पुछे सवाल, जबाब नहीं देने पर शिक्षिका को लगाई फटकार
आदर्श मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीपीओ ने मध्याह्न अवकास के बाद वाली घंटी में कक्षा 7 पहुंचे तो उस समय शिक्षिका सरोज लता चौरसिया कक्षा में बच्चों को संस्कृत पढ़ा रही थी। उन्होंने बच्चों से संस्कृत के कारक और कारक के चिन्ह् के बारे में पुछने पर बच्चों ने जब जबाब नहीं दिया तो बच्चों के सामने ही शिक्षिका की फटकार लगा दी। उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा की स्कूल संचालन के साथ शिक्षकों के शिक्षा देने के स्तर में सुधार करने की आवश्यकता है। इस पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है।
प्रधानाध्यापक, शिक्षकों के साथ सप्ताहिक बैठक कर बच्चों के शिक्षा की गुणवता पर करें चर्चा: डीपीओ
विद्यालय में बच्चों के बेसिक शिक्षा में कमी देख निराश डीपीओं ने प्रधानाध्यापक से कहा की आप सप्ताह मे एक दिन विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षा की गुणवता में सुधार के साथ बच्चों की बेहतर शिक्षा कैसे दे के विषय पर आपस में चर्चा करें। उन्होंने प्रधानाध्यापक के साथ ही शिक्षकों से कहा की आप अपने बच्चों के बेसिक शिक्षा की जानकारी देने पर जोर दें साथ ही सभी शिक्षक पहले से घर पर स्वध्याय कर फिर बच्चों को शिक्षा देने की बात कहीं।
विद्यालय में संसाधन की है घोर अभाव:
सारण डीपीओ दिलीप सिंह के खैरा मध्य विद्यालय के औचक निरीक्षण में प्रधानाध्यापक कृष्णा राम ने स्कूल के कक्षाओं के साथ स्कूल के अन्य संसाधन की कमी के बारे में उनको अवगत कराया। कहा की विद्यालय में 768 बच्चों के पानी पीने के लिए केवल दो ही चापाकल मौजूद है। उसमें भी एक की स्थिति ठिक नहीं है। चापाकल की संख्या में बढ़ोतरी के लिए जिला के पदाधिकारियों को सूचित किया गया है।
विद्यालय में 9 शिक्षिकाओं सहीत 414 छात्राओं के लिए मात्र एक शौचालय, उसकी भी स्थिति खराब
सारण डीपीओ के औचक निरीक्षण में प्रधानाध्यापक ने डीपीओं को अवगत कराया की स्कूल में 9 महिलाशिक्षिकाओं के साथ 414 छात्राएं पठन पाठन का कार्य करती है। फिर भी स्कूल में शौचालय की संख्या केवल एक होने पर खास कर महिला और छात्राओं को काफि कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा की शौचालय की स्थिति भी ठिक नहीं है। जिस कमी के कारण मध्याह्न अवकाश के बाद अधिकतर स्कूल की छात्राएं मजबुरन अपने- अपने घर चली जाती है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की कमोबेस शौचालय से लेकर पानी पीने की व्यवस्था का यह हाल नगरा प्रखण्ड अतंर्गत सभी सरकारी विद्यालयों का यही है।
किचेन शेड पर दीवाल गिरने से हुआ धरासाई, मध्याह्न भोजन कक्षा में होता है तैयार
स्कूल के प्रधानाध्याक ने बताया की औसतन 400 बच्चों के लिए स्कूल में मध्याह्न भोजन तैयार किया जाता है। पर स्कूल का किचेन शेड लगभग वर्षों से खंडहर में तबदिल हो गया है। उन्होंने बताया की स्कूल के शेड के बगल में ही सहाकारिता विभाग का पुराना जर्जर भवन अपने जिर्नोद्धार के लिए राह देख रहा है। कई वर्ष पहले आई आंधी और पानी में भवन का एक हिस्से की दिवाल शेड पर गिड़ने से पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। गनिमत यह थी की स्कूल की कक्षा संचालित होने के समय भवन की दीवाल गिरने की घटना नहीं घटी वर्ना जर्जर भवन के पीछे ही शेड के बने रास्ते होते ही छात्राएं शौच क्रिया को जाती है। भवन को जर्जर भाग को धवस्त कराने को ले विद्यालय प्रशासन सक्रिय है पर आला अधिकारियों की मौन रहने से बात नहीं बन पा रहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा