राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा गांव में बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियो ने जदयू नेता नीरज मिश्रा के 60 वर्षीय पिता धनंजय मिश्रा को गोली मार कर फरार हो गए। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम घटना स्थल पर पहुच वारदात की जानकारी ली और जख्मी व्यक्ति को तत्काल एकमा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति बरेजा गांव निवासी स्व.राम नरेश मिश्र के 60 वर्षीय पुत्र धनंजय मिश्रा बताए जाते है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है की जब धनजय मिश्रा अपने गांव स्थित बाजार से घर जा रहे थे। इस बीच गांव स्थित एक चाय समोसे की दुकान पर रुककर चाय पी रहे थे वही इस दौरान इनके पुत्र नीरज मिश्रा भी चाय के दुकान पर थे तभी बाजार की ओर से एक बाइक पर तीन आपराधिक किस्म के लोग आए और धनंजय मिश्रा को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ चार फायरिंग कर बरेजा चट्टी के रास्ते फरार हो गए। दुकान पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तबतक धनंजय मिश्रा जख्मी हालात में गिर पड़े थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी पंचायत के लोगो को मिली तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। आनन-फानन में परिजन पुलिस की सहायता से एकमा इलाज के लिए ले गए। जहाँ चिकित्स ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया। वही इस घटना के बाद मुखिया रंजेश पांडेय ने बताया किअपराधियों के मंसूबे ठीक नही थे। एक के बाद एक गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग भयभीत होकर सहम गए। और अपराधी घटना को अंजाम देकर हवा में भी फायरिग करते हुए भागने में सफल रहे। वही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन