राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। हर घर तिरंगा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अभी से ही भाजपा ने कमर कस लिया है। कर्म में छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा के प्रधान डाक घर मे सीनियर पोस्ट मास्टर मुकेश कुमार लश्कर के हाथों तिरंगा लिया गया। इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि देश आजादी के 75 वे वर्ष मना रही है , देश अमृत महोत्सव मना रहा है भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी 13 ,14 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने का कार्य करेगी , सरकार ने प्रत्येक पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया है जो लोगो को तिरंगा लेने में कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। छपरा विधायक ने प्रधान पोस्ट मास्टर से कहा कि छपरा में तिरंगा का कमी नही होना चाहिये इसके लिये आप पहले से तैयारी कर लीजिये। लोगो मे तिरंगा लेने के लिये होड़ लगा है , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये भाजपा के बूथ स्तर से लेकर देश के रास्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ता लगे हुए है। इस अवसर पर बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील कुमार,, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद ,सतेंद्र शर्मा आदि कार्यककर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा