राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। हर घर तिरंगा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अभी से ही भाजपा ने कमर कस लिया है। कर्म में छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा के प्रधान डाक घर मे सीनियर पोस्ट मास्टर मुकेश कुमार लश्कर के हाथों तिरंगा लिया गया। इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि देश आजादी के 75 वे वर्ष मना रही है , देश अमृत महोत्सव मना रहा है भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी 13 ,14 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाने का कार्य करेगी , सरकार ने प्रत्येक पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया है जो लोगो को तिरंगा लेने में कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा। छपरा विधायक ने प्रधान पोस्ट मास्टर से कहा कि छपरा में तिरंगा का कमी नही होना चाहिये इसके लिये आप पहले से तैयारी कर लीजिये। लोगो मे तिरंगा लेने के लिये होड़ लगा है , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये भाजपा के बूथ स्तर से लेकर देश के रास्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ता लगे हुए है। इस अवसर पर बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील कुमार,, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद ,सतेंद्र शर्मा आदि कार्यककर्ता उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी