कृषि यंत्रों की खरीदारी नहीं करने वाले किसानों का 15 दिन में रद्द होगा परमिट : संयुक्त निदेशक
छपरा (सारण)। आधुनिक कृषि यंत्रों के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने के लिए शहर के बाजार समिति स्थित किसान भवन परिसर में छठी बार यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमंडलीय ज्वाइंट डायरेक्टर विजेंद्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों से किसानों के द्वारा आधुनिक यंत्रों के माध्यम से खेती करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी गांव में जाकर किसानों को यंत्र एवं उनके उपयोग के बारे में बताएं तथा उससे होने वाले फायदे को भी विस्तार से बताएं। ताकि किसान कम जमीन में खेती का अधिक उत्पादन कर सकें। जॉइंट डायरेक्टर ने कहा कि यंत्रों की खरीदारी के लिए दिए जाने वाले परमिट की वैधता एक माह के लिए होता था परंतु किसानों की रूचि को देखते हुए परमिट की वैधता का समय घटाकर 15 दिन कर दी गई। ताकि यंत्र खरीदारी करने वाले अन्य इच्छुक किसानों को अवसर मिल सके। जिससे अधिक से अधिक यंत्र किसान खरीदारी कर उसका बेहतर उपयोग कर अपनी आय को दुगना कर सके। वही जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने कहा कि किसान सलाहकार खेतों में जाएं उनके पैदावार को देखें उस में हो रहे कमी एवं आर्थिक नुकसान का भी आकलन करें किसान को बताएं कि कैसे कम खर्च में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही उन्हें आधुनिक यंत्रों के उपयोग कर खेती में बेहतर करने के उपायों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि यंत्र के माध्यम से खेती कर प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकता है। कई ऐसे यंत्र हैं जो इको सिस्टम को बेहतर बनाए रखने में मददगार है। ऐसे में किसान सलाहकारों की जिम्मेदारी बनती है किसानों को बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करें। जो किसान सलाहकार बेहतर नहीं करेंगे तो उनके कार्यों की समीक्षा कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर यंत्रीकरण प्रभारी दीपक कुमार, मिथुन कुमार, पौधा संरक्षण के सहायक निर्देशक अरविंद कुमार सिंह, आत्मा के सहायक निदेशक शमशेर आलम, परियोजना निदेशक भूषण प्रसाद, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सहित जिले के सभी किसान सलाहकार, प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी एवं समन्वयक सहित सभी प्रखंडों की कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा