साईकल से कोचिंग जा रही दो छात्रा को पिकअप ने रौंद डाला, एक की मौत
दरियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शीतलपुर-परसा पथ पर मनचितवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गयी। वही एक अन्य छात्रा घायल हो गयी।जिसका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है।मृतका जमीरा गांव निवासी सुरेश राय की 15 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी बतायी जा रही है। वही घायल उसी गांव की सिकन्दर राय की पुत्री रानी कुमारी है। उक्त घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनो छात्रा सुबह में साइकिल से दरियापुर स्थित कोचिंग में जा रही थी। इसी दौरान पिकअप ने ठोकर मार फरार हो गया। जिससे एक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।वही एक गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया। विदित हो कि मृतका की छोटी बहन खुशी कुमारी की गत वर्ष चमकी बुखार से मौत हो गयी थी। घटना के उपरांत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा