मशरक: गांवों में घुसा घोघारी नदी का पानी, गोपालगंज में बाध टूटने से बाढ़ आना तय
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली घोघारी नदी का पानी गोपालगंज जिले के देवापुर और मड़वा गांव मे गंडक नदी का बाध टूटने से प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ने से नदी किनारे के इलाके आधे दर्जन गांवों के अलावा नदी किनारे इलाके में पानी फैलने से बाढ़ आने का हड़कंप फैल गया है। 2001 में प्रखंड क्षेत्र कर्णकुदरिया पंचायत के कर्णकुदरिया, चांद कुदरिया,डुमरसन,अरना,दुरगौली,मशरक पश्चिमी, पूर्वी,बहरौली एवं बंगरा पूरब टोला आदि गांवों में जन जीवन प्रभावित करतें हुए बाढ़ की चपेट में आए थे। इन सभी पंचायतों के गांवों के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पानी में डूब कर नष्ट हो गयी थी। इस वर्ष भी गोपालगंज जिले में गंडक नदी का बांध टूटने से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।घोघाड़ी नदी जो गोपालगंज जिले के चवर से होकर आती है वही लगातार हो रही बारिश से नदी एकदम लबालब भरी हुई है वही गंडक नदी के पानी से ऊंचे इलाकों में भी बाढ़ आना तय माना जा रहा है। बाजार क्षेत्र में आवश्यक समानों की खरीददारी लोगों ने करनी शुरू कर दी है। वही राजापट्टी गोलम्बर पर ऊंचे स्थानों पर लोगों ने अपना अपना रहने का जगह चयन करना शुरू कर दिया है। मुखिया बहरौली अजीत सिंह ने बताया कि उनके पंचायत के दो वार्ड में घोघारी नदी का पानी प्रवेश कर गया है वही धान की फसल पूरी डूब गयी है। प्रखंड प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई देखने भी नही आया है।वही मशरक राजापट्टी महम्मदपुर हाइवे एस एच-90 पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास घोघाड़ी नदी का पानी हाइवे के दोनों तरफ से सड़क मार्ग पर चढ़ने को हैं जिससे कभी भी आवागमन ठप्प हो सकता है।वही रविवार की सुबह तक कर्ण कुदरिया पंचायत के कुछ गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ राहत कैम्प का चयन कर लिया गया है वही एनडीआरएफ की टीम आ चुकी है जिसे बीएड डिग्री कालेज में ठहराया गया है। वही प्रशासन बाढ़ की तैयारियों में सजग है किसी भी गांव में किसी को कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा गया है।वही कर्ण कुदरिया में कम्युनिटी किचेन की तैयारी कर ली गई है। नाव भी रविवार से तैयार है जो गांवो में फसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचायेंगे।हर विकट परिस्थितियों में काम करने को प्रशासन काम कर रहा है।वही उन्होंने नदी के निचले इलाके में रह रहें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन