अमनौर में घोघा बेचने जा रहा एक किशोर बालक को ट्रक ने रौंदा, घटना स्थल पर ही दम तोड़ा
अमनौर(सारण)। एसएच 73 अमनौर- मढौरा मुख्य पथ के बीच बन्धन बैंक नौतन के पास एक ट्रक ने ग्यारह वर्षीय बच्चा को रौंदा दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसका मौत हो गई।मृतक किशोर मढौरा थाना क्षेत्र के नौतन मठिया मलाह टोली गांव के विश्वनाथ सहनी के पुत्र राजन कुमार उर्फ भुअर बताया जाता है। बच्चा के मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क के बीच लकड़ी के सिल्ली लगा मुख्य पथ से लोगो का आवागमन बाधित कर दिया। पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। जिससे अमनौर में महा जाम लग गई।घटना को सुन अमनौर मढौरा पुलिस पहुँच कर घटना की जानकारी लिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे थे। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि किशोर बाढ़ के पानी से घोघा चुनकर लाया था।जिसे अमनौर बाजार बेचने जा रहा था। अमनौर से मढौरा की तरफ तेज गति में जा रही ट्रक किशोर को कुछ दूरी तक रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे किशोर के शरीर का अंग बुरी तरह छत बिछत हो गई। देखने वाले लोग देखते ही आह भर रहे थे कितनी बेदर्द से बच्चे की मौत हुई है। बच्चे की मौत से माता प्रभा देवी, पिता विश्वनाथ सहनी चीत्कार मार कर रो रहे थे। किशोर पांच भाई में छोटा था। जो एक वक्त के भोजन के लिए घोघा बेचने बाजार जा रहा था। थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का पता लगाकर करवाई करने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक अमनौर में महाजाम लगी हुई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी