अमनौर में नागपंचमी के दिन सिटी मारने वाला रसेल वाइपर सर्प गांव में निकला, लोगों में बना कैतूहल
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर गांव के शिक्षक देव कुमार सिंह के घर नाग पंचमी के दिन तेज सिटी मारने वाला रसेल वाइपर सर्प निकाला। सर्प को देख नाग पंचमी के आस्था से लोग जोड़ने लगे। सुबह घर मे सभी अपना-अपना कार्य मे लगे हुए थे, अचानक तेज आवाज सुनी। आस पास कोई भी व्यक्ति सिटी बजाते न देखने पर लोग इधर उधर देखने लगे। उन्हें अचानक एक सर्प सीढ़ी के पास दिखाई पड़ा। वह तेज सिटी की आवाज निकाल रहा था। इसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए। लोग लाठी डंटे से मार देना चाहा, परन्तु कुछ बुद्धिजीवियों के पहल पर उसे पकड़कर एक डब्बा में रखे हुए है। लोगो की माने तो यह रसेल वाइपर सर्प है। भारत मे इसे लोग कोरिवाला के नाम से जानते है। यह देश का सबसे घातक व जहरीला सांप है। बिजली की तेजी से हमला करने में सक्षम है। इसके काटने मात्र से आदमी की मौत निशिचित है। यह सर्प पहाड़ी व तराई क्षेत्र में ज्यादातर पाए जाते है। गांव में इसे लोग अजगर के बच्चा समझकर काफी भूल कर रहे थे। लोगों का कहना है कि बाढ़ के पानी से यह ग्रामीण क्षेत्र में आया हुआ है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी