नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के पिरारी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सारंगधर सिंह के पुत्र ने बीपीएससी में 181 रैंक हासिल करके गांव सहित प्रखंड का नाम रौशन किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिरारी गांव निवासी सारंगधर सिंह के पुत्र गोविंद कुमार बीपीएससी में 181 वां रैंक लाया है इससे पूर्व टाटा (टी सी एस)आई टी कंपनी में सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे पढ़ने में बचपन से ही तेज थे पहले बीटेक करके जॉब तो पकड़ ली लेकिन बीपीएससी की तैयारी में भी जुटे थे जिसका नतीजा हुआ कि 181 वां स्थान प्राप्त की उनके बीपीएससी में सफलता की खबर फैलते ही हर लोग बधाई देने पहुंचने लगे इसी क्रम में कन्या मध्य विद्यालय के एच एम श्याम सुंदर सिंह ने उनके घर पहुंच गोविंद को बधाई दी


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि