नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। डेरनी थाना क्षेत्र के पट्टीशीतल गांव के एक अधेड़ के शरीर पर नंगी तार गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के सुबह पट्टीशीतल गांव निवासी स्व सूरत सिंह के 50 वर्षीय पुत्र पारस सिंह अपने घर से बाहर निकल कर शौच की ओर चले ही थे कि अचानक बिजली के खंभे से नंगी तार शरीर पर गिर गई और तार में उलझ का छटपटाने लगे तो परिजनों ने आनन फानन सुखी लकड़ी से तार को हटाकर स्थानीय स्तर पर चिकित्सक को दिखाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी वही स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल का मुआयना करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पँचायत के सरपंच गोरखनाथ राम शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम