राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 अगस्त तक जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। इसके अंतर्गत 75 किलोमीटर पदयात्रा कार्यक्रम होगा। इसको सफल बनाने एवं 5 अगस्त को महँगाई, बेरोजगारी, अग् निपथ योजना के खिलाफ धरना- प्रदर्शन होगा। सभी कार्यक्रमों सफल बनाने के लिए कांग्रेस भवन में सारण जिला कांग्रेस कमिटी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्वान ने कहा कि यह जनजागरण पदयात्रा देश की आजादी की स्वतंत्रता सेनानियों की एतिहासिक भूमि मांझी के बरेजा से 9 अगस्त से प्रारम्भ होकर दाऊदपुर में शहीद छठु गिरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचेगी। फिर यहां से छपरा शहर के बीच अवस्थित पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी दारोगा प्रसाद राय, डाक बांग्ला रोड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, नगरपालिका चॉक स्थित पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और अस्पताल चौक स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पदयात्रा के दौरान माल्यार्पण किया जाएगा। अगली कड़ी में गड़खा के शहीद इंद्रदेव चौधरी, रामपुर में शहीद भगत सिंह, मिर्जापुर में स्वतंत्रता सेनानी बाबु फिरंगी सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। दिघवारा में स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामविनोद सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मलखाचक के एतिहासिक गांधी कुटीर में बाबु राम विनोद सिंह के एतिहासिक बातों को याद किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रवीन्द्रनाथ मिश्र और पूर्व विधायक रघुनन्दन मांझी, डॉ जयराम सिंह,डॉ शंकर चौधरी, प्रदेश के पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह,सत्येंद्र कुमार सिंह;परशुराम त्रिपाठी, सुभाष राय,विलायत हुसैन, ललन प्रसाद सिंह, रामस्वरूप राय, प्रमोद शंकर सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, जयंत कुमार सिंह, केदार नाथ सिंह, परमेश्वर सिंह, विमलेन्द्र तिवारी, तरुण तिवारी, हरीश कुमार सिंह, तारकेश्वर राम, धर्मेंद्र कुमार धर्म, संदीप रौशन,मालिक प्रसाद राय आदि लोग मौजूद रहै।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा