राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पांच सूत्री मांगों को लेकर जिले के कृषि समन्वयक आगामी 8 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इसको लेकर कृषि समन्वयक संघ के मीडिया प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि वेतनमान वृद्धि पदनाम में परिवर्तन समेत 5 सूत्री मांगों को कृषि विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया। जिस पर विभागीय पदाधिकारी आश्वासन दिए, लेकिन उसे अभी तक लागू नहीं कर सके है। बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति के आह्वान पर जिले के सभी कृषि समन्वयक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। समिति के नेता ने कहा है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग एवं सरकार तक को पता है कि कृषि विभाग के सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कृषि समन्वयकों द्वारा ही किया जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा