- प्रधानमंत्री को दिए स्मार- पत्र में OBC, SC/ST महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण का प्रावधान सहित 50% महिला आरक्षण लागू करने की बात कही
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। जिले के अमनौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी और राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव पूनम राय ने प्रधानमंत्री को दिए अपने स्मार- पत्र के माध्यम से संसद और विधानसभाओं, विधानपरिषदों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने वाली बहुप्रतीक्षित 50 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक OBC, SC/ST वर्गों के महिलाओं को अलग से आरक्षण का प्रावधान सहित वर्तमान व आगामी संसद सत्र में पारित कराने की एकबार फिर पूरजोर मांग की है।
उन्होंने कहा है कि संसद और विधानसभाओं,विधान परिषदों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने वाली बहुप्रतीक्षित 33% महिला आरक्षण विधेयक लागू कराने में सभी दलों ने महिलाओं के साथ न्याय नहीं किया है, और विधेयक को कई दशकों से लटका कर रखा है हालांकि महिलाओं को 33% नहीं बल्कि “आधी आबादी- को- आधा हिस्सा “50% महिला आरक्षण लागू होना चाहिए जिससे महिलाएं, देश, समाज, संसद और विधानसभाओं, विधानपरिषदों में अपना बराबर का भागीदार होकर देश के सर्वांगीण विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। इस विधेयक के अंदर अलग से ओबीसी,एससी,एसटी वर्ग के महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित हो। समान्य सीटों में पच्चास प्रतिशत सामान्य वर्ग के महिलाओं को और ओबीसी एस सी, एस टी के लिए सुरक्षित सीटों में पच्चास प्रतिशत ओबीसी,एस सी,एस टी वर्गों के महिलाओं के लिए आरक्षण का कानूनी व संवैधानिक प्रावधान कर 50%महिला आरक्षण विधेयक वर्तमान व आगामी संसद सत्र में पारित कराया जाए।” इस संबंध में प्रधानमंत्री जी को
” जितना पुरुष-उतना नारी सबकी भागीदारी-सबकी हिस्सेदारी ” की सिद्धांत व नीति के तहत आधी आबादी को आधी हिस्सा संसद और विधानसभाओं विधानपरिषदों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने वाली बहुप्रतीक्षित 50% महिला आरक्षण विधेयक वर्तमान व आगामी संसद सत्र में पारित कराएं।” न उन्चास से कम हो न इक्कावन से ज्यादा – हमें चाहिए पच्चास नहीं चाहिए ज्यादा”। पूनम राय ने कहा है कि सिर्फ एक- दो महिलाओं को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे शीर्ष पदों पर आसीन हो जाने से बात नहीं बनेगी,बात तभी बनेगी जब, समाज में, सरकार में ,संसद और विधानसभाओं, विधानपरिषदों में आधी आबादी को आधा हिस्सा पच्चास प्रतिशत ओबीसी,एस सी,एस टी वर्गों के महिलाओं को अलग से आरक्षण का प्रावधान सहित महिलाओं की भागीदारी व हिस्सेदारी होगी तभी जाकर हमारा देश सही मायने में पूर्ण जनता की भागीदारी वाला सफल लोकतांत्रिक एवं विकसित देश बन सकेगा।आज देश आजादी का 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मना रहा है जो कि गौरव का क्षण है, लेकिन महिलाओं को संसद और विधानसभाओं, विधानपरिषदों में आधी हिस्सा 50% महिला आरक्षण दिए बिना और राष्ट्र के विकास में भागीदार बनाए बिना अधुरा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन