पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व ग्राम की बुथ कमेटी की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। जदयू के मशरक प्रखंड प्रभारी सह जदयू जिला महासचिव अभिषेक कुमार सिंह की उपस्थिति में पंचायत चांद कुदरिया, अरना, कवलपुरा,दुर्गौली अंतर्गत आने वाली राजस्व ग्राम के प्रत्येक बूथ पर समीक्षात्मक बैठक करते हुए बुथ कमेटी बनाया गया। बैठक के दौरान पंचायत के लोगों का सरकार द्वारा की जाने वाली जनहित कार्यों को सराहा जा रहा था । प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने बैठक के दौरान नीतीश सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया, सात निश्चय योजना के तहत बनाए जा रहे सड़क, गली नली, नल जल योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, अंत्योदय योजना, के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।प्रखंड प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जन समुदाय के लिए अच्छा कार्य कर रही है, सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत के तहत शौचालय योजना, हर घर नल योजना, अंतोदय योजना, दीनदयाल विद्युत योजना, एवं अनगिनत योजनाओं से देश के सभी परिवारों को ला पहुंच रहा है। राज्य में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार जनहित के लिए अच्छा कार्य कर रही है। आपको बताते चलें कि जनता दल यू के द्वारा पूरे राज्य में हर बूथ स्तर तक बूथ कमेटी बनाने को लेकर जदयू पदाधिकारियों के द्वारा कार्यकारिणी समीक्षात्मक बैठक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 नाम को बुथ कमेटी में शामिल कर प्रदेश नेतृत्व को भेजना है। उसी क्रम में आज सभी पंचायतों में बैठक आयोजित कर कमेटी का समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से चांद कुदरिया पंचायत के पंचायत अध्यक्ष शहाबुद्दीन, बंगरा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष महाचंद्र नट, मदारपुर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह, अरना पंचायत अध्यक्ष बलेश्वर सिंह के साथ-साथ बुथ कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण सम्मिलित हुए।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन