पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बीआरसी के सभागार में शुक्रवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी शप्रत्याशी समेन्द्र बहादुर की जीत सुनिश्चित कराने के लिए एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता प्रमोद कुमार सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मसरख में सबसे अधिक मतदाता बनाएंगे ताकि जिला में प्रखंड का नाम अग्रीम श्रेणी में रहे,समेन्द्र बहादुर ने कहा कि हम सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत कर शिक्षकों का मान बढ़ाने का काम करेंगे l इस अवसर पर संजय राय,इन्द्रजीत महतो, अरविंद कुमार सिंह, अरविंद चौहान लव कुमार भूपेंद्र कुमार सिंह मेराज अहमद श्रीकांत यादव, रहमत अली, ओमप्रकाश शाह ,चंदन कुमार, संजीत कुमार सिंह अनील मिश्रा,डॉक्टर कमल मौजूद रहे। इस अवसर पर स्नातक निर्वाचन के भावी प्रत्याशी समेन्द्र बहादुर ने कहा कि मशरक प्रखंड में 1000 मतदाताओं के नाम दर्ज कराने के लिए फर्म का वितरण शिक्षको के बीच किया गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के नाम जुड़ो जा सके l शिक्षक नेता प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रखंड से इतनी संख्या में शिक्षक का मतदाता में जोड़वाने का काम करेंगे कि इस प्रखंड का नाम रौशन हो सके l


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम