पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड अंतर्गत बंगरा पंचायत के ग्रामीणों ने खेतों में जल की जमाव से परेशान होकर पानी की निकासी के लिए अंचल अधिकारी के पास आवेदन देकर गुहार लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बंगरा काली अस्थान से लेकर मध्य विद्यालय के पीछे किसानों का उपजाऊ जमीन पानी के जल जमा होने के कारण बेकार पड़ा हुआ है। यह जलजमाव प्राकृतिक नहीं है बल्कि सड़क पर बनाए गए पानी की निकासी की पुलिया को दबंगों के द्वारा अवरुद्ध कर देने के कारण हुआ है। इस जलजमाव से ग्रामीणों के कहने के अनुसार लगभग 100 एकड़ उपजाऊ जमीन बेकार पड़ा हुआ है, जिससे गरीब तबका के किसान परेशान है। आवेदन के माध्यम से अंचल अधिकारी महोदय से अतिक्रमण किए गए पुलिया को जांच कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मांग किया गया है। निवेदन करने वालों में मुख्य रूप से बबन सिंह, दूधनाथ ठाकुर, जलेश्वर सिंह, भैरव प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र यादव सहित कई दर्जन लोग हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम