राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता हरेलाल यादव ने सारण जिले में ज़हरीली शराब से हो रहे गरीब लोगों के मौत का असली गुनाहगार स्थानीय पुलिस को ठहराया है। राजद प्रवक्ता ने जिले के पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी थाने के पुलिस अधिकारियों और स्थानीय चौकीदारों को पता है कि किस गांव में कौन कौन अवैध शराब निर्माता और तस्कर है। निचले स्तर के सभी पुलिसकर्मी अवैध शराब के कारोबारियों से रुपये वसूलते हैं। राजद प्रवक्ता ने हालांकि सारण एसपी के कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि जिले में एक एसपी ईमानदार हो और नीचे के पुलिस तंत्र भ्रष्ट हो तो मकेर, भेल्दी, तरैया, पानापुर, मढ़ौरा, अमनौर, परसा, दरियापुर आदि जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहेगी और जिले की ग़रीब जनता ज़हरीली शराब पीकर मरती रहेगी।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार के मुखिया नीतीश कुमार से जानना चाहती है कि आपने अदूरदर्शी एवं ग़लत शराब बंदी नीतियों के चलते आज हजारों माताओं के कोख सुनी मांगे सुनी और कितने अबोध बच्चों को अनाथ बनाने का लक्ष्य रखा है? जिस वर्ग व समाज के हितैषी बनने का ढिंढोरा आप पीटते हैं उस वर्ग के लोगों को क्यों अपनी गलत जिद्द के चलते ज़हरीली शराब पिला कर मरने पर मजबूर कर रहे हैं? शराब बंदी के नाम पर आज बिहार के जेलों में लाखों ग़रीब, पिछड़े, दलित वर्ग के लोग बंद हैं। उनके परिवारों को आज पूछने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब माफियाओं का कारोबार पुलिस कर्मियों के सांठ-गांठ के बदौलत धड़ल्ले से फल फूल रहा है। राजद प्रवक्ता ने जिले में ज़हरीली शराब के सेवन से मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजा देने एवं आंखों की रोशनी खोने वाले लोगों को सरकारी स्तर पर मुफ्त इलाज कराने की मांग की है। उन्होंने दोषी अवैध शराब कारोबारियों से सख्ती से पेश आते हुए कठोर क़ानूनी करवाई करने की मांग की है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम