छपरा (सारण)। हर घर तिरंगा ‘अभियान के तहत शहर में भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर मुकेश कुमार लस्कर ने हरी झंडी दिखाकर से रवाना किया। प्रभात फेरी शहर के प्रमुख चौक – चौराहों से गुजरकर प्रधान डाकघर छपरा के परिसर में समाप्त हुआ। जिसमें डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं लोगों को ” हर घर तिरंगा ” अभियान के तहत 12 से 15 अगस्त 2022 तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने और डाकघरों से तिरंगा खरीदने के लिए प्रेरित किया। जनसंपर्क डाॅ श्याम शरण ने बताया कि सारण प्रमंडल के प्रत्येक डाकघरों में प्रचूर मात्रा में तिरंगा भेज दिया गया है। ताकि सारण की आम जनता को तिरंगा मिलने में कोई परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर पवन कुमार पाण्डेय, सुशील कुमार चौधरी, राजेश्वर प्रसाद,मो. क्यामुदिन,देवेंद्र कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश, राहुल कुमार, आशीष कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थिति थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी