पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक- महम्मदपुर मुख्य पथ एसएस- 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज कर बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर किया। घायल महिला की पहचान हरपुरजान गांव निवासी स्व दारोगा सिंह की पत्नी 75 वर्षीय राज कली कुंअर बताई जाती है। इस संबंध में घायल राजकली कुअर के पुत्र हरबंस सिंह ने बताया कि मैं अपने बाइक से अपनी माता को लेकर निजी काम से मशरक आ रहा था, उसी क्रम में डुमरसन बाजार के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम मे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मेरी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद पटना पीएमसी रेफर कर दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा