राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार के दोपहर में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में महम्मदपुर गांव के स्व. शभू राय के 60वर्षीय पुत्र धूमन यादव,गंगा राय के 50 वर्षीय पुत्र उमेश राय और महाबीर साह के 40वर्षीय पुत्र राजेश साह का नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार बारिश आने पर तीनों लोग एक पेड़ के नीचे छुपाना चाहा, तबतक आसमानी बिजली की जद में आ गए,हादसे में एक ही गांव के तीन लोगो की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।हादसा में महम्मदपुर गांव निवासी धूमन यादव के पत्नी गीता देवी का रोरो कर बुरा हालत था। धूमन राय के दो बेटे है। उमेश प्रसाद राय की पूनम देवी के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। उमेश राय के दो बेटा और एक बेटी है। राजेश साह की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।पत्नी बबिता देवी का हाल रोरो कर बुरा था।राजेश साह को दो पुत्र है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा