राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में भारतीय किसान संघ का उत्तर बिहार प्रांतीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई। बैठक के अंतिम दिन संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया तदोपरांत किसानों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया। युक्त बातों की जानकारी देते हुए भारतीय किसान संघ के बिहार प्रदेश महामंत्री सर्वजीत ने बताया कि यह बैठक कार्यकर्ताओं के लिए संगठन विस्तार से संबंधित है साथ ही कृषि में किसान कैसे स्वावलंबी बने तथा उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए परिचर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को ग्राम समिति में भारतीय किसान संघ का झंडा फहराया जाएगा । 17 अगस्त को प्रत्येक जिले में ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन होगा । वही 21 अगस्त से हर जिले में केंद्रीय अधिकारी का प्रवास एवं अभ्यास वर्ग चलेगा। उक्त अवसर पर क्षेत्र संगठन मंत्री प्रकाश तिवारी, उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह, संगठन मंत्री लखी, महामंत्री मनोज कुमार के साथ ही बीएस गुरुकुल स्कूल के निदेशक राकेश कुमार उपाध्याय, अभय उपाध्याय, प्रांत उपाध्यक्ष नर्मदेश्वर गिरी, जिला अध्यक्ष रणजीत तिवारी, जिला महामंत्री रवि शंकर सिंह, राज नंदन पांडे, शत्रुघन भक्त, बबलू मिश्रा तथा मीडिया प्रभारी शैलेश कुमार साह एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा