राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के बगल में स्थित नवसृजित पौधशाला तरैया में रविवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कृषि वानिका (अन्य प्रजाति) योजना अंतर्गत वन विभाग के अधिकारियों ने तरैया क्षेत्र के किसानों के साथ एक बैठक कर उन्हें जागरूक किया। बैठक में वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार ने किसानों को बताया कि इच्छुक कृषक को प्रोत्साहन राशि के साथ नर्सरी से 10 की कीमत पर 100 पौधे दिए जा रहे हैं। जिसे किसानों को उन पौधों को तीन साल तक देखरेख करनी होगी। पौधों की 50% से अधिक उत्तरजीविता होने पर तीन साल बाद किसानों को 60 रुपये और 10 रुपये पौधे का क्रय मूल्य सहित 70 रुपये वापस दिए जाएंगे। नर्सरी में यूकिलिप्टस, जामुन, आंवला, अमरुद, गमहार, बोतल ब्रास, कदम, अर्जुन, महोगनी, सीसम, सगवान, जरहुल रेन्ट्री, समेत अन्य पौधे उपलब्ध हैं। जिसे किसान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म के साथ किसानों को अपना एक आधार कार्ड, बैंक खाता देना होगा। ताकि किसानों को समय अवधि के बाद उन्हें प्रोत्साहन राशि उनके खाते पर भेजी जा सके। मौके पर प्रभारी वनपाल अखिलेश्वर सिंह, राजेश्वर प्रसाद, वनरक्षी मलय कुमारी, भरत सिंह, कुशेश्वर सिंह, मुनी लाल, किसान विनोद कुमार, जयराम सिंह, महेश्वर कुमार सिंह, मुनेश्वर राय, सुभाष सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, रणविजय राणा, शत्रुघ्न राय, बबलू भगत, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा