राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया पंचायत के वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य राजेश साह ने अपने पोषक क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय तरैया के शिक्षा समिति के चुनाव में अनियमितता की शिकायत मढ़ौरा एसडीओ से किया है। वार्ड सदस्य के द्वारा एसडीओ को दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनके पोषक क्षेत्र के अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय तरैया के शिक्षा समिति का चुनाव बिना किसी सूचना के गुपचुप तरीके से लूट खसोट करने के उद्देश्य से कर लिया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा उन्हें कोई जानकारी तक नहीं दी गई है। जबकि विद्यालय शिक्षा समिति में वार्ड सदस्य उक्त समिति में अध्यक्ष होते है। वार्ड सदस्य ने जब प्रधानाध्यापक से पूछा तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि चुनाव बिना अध्यक्ष के रजिस्टर पर कराया जाता है। विद्यालय में चुनाव करा लिए जाने से नाराज वार्ड सदस्य ने एसडीओ से मांग किया है कि वरीय पदाधिकारी से इसकी जांच कराकर पुनः नये सिरे से शिक्षा समिति का चुनाव पोषक क्षेत्र के अभिभावकों की उपस्थिति में करायी जाये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा