राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड कार्यालय में आरटीपीएस की स्लो सर्वर ने छात्रों व सेना की तैयारी में जूटे युवाओं की परेशानियां बढ़ा दी है। एक घण्टे में एक काउंटर पर महज एक या दो ही आवेदन का निष्पादन हो रहा है। कभी कभी तो पूरे कार्य अवधि में आवेदन की फाइल खुल ही नहीं पा रही है। जिससे प्रमाण पत्र बनवाने आये छात्रों, युवाओं व अन्य लोगो को घण्टों कतार में रहने का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। बनियापुर में सहूलियत के लिए दो कांउटर बनाये गए हैं। जहां सामान्य दिनों में डेढ़ से दो सौ तक आवेदन प्रतिदिन जमा होते थे। एक सप्ताह से सर्वर काफी धीमा हो गया है। कभी कभी देर रात को तो कभी दिन में कुछ समय के लिए सर्वर ठीक हो पा रहा है। यह समस्या पिछले एक सप्ताह से बनी है। आरटीपीएस काउन्टर पर तैनात कार्यपालक सहायक सचिन कुमार तथा राजीव कुमार ने बताया कि देर रात को भी काम निपटाने पड़ रहे हैं। जबकि कार्यालय अवधि में कोई काम नहीं हो पा रहा है। सर्वर की धीमी रफ्तार के कारण जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र सहित कई अन्य प्रमाण पत्रों के तीन सौ से अधिक आवेदन पेंडिंग है। बताया जाता है कि सर्वर की मेन्टेन्स का काम चल रहा है। जिसके कारण यह समस्या बनी है। सेना की तैयारी में जूटे रंजन कुमार, बिपुल ओझा, दीपक कुमार, बिनीत कुमार, दीपा साह सहित कई युवाओं ने बताया कि अग्नीवीर व अन्य ऑन लाइन फार्म में इन प्रमाणपत्रों की जरूरत है। वहीं शिक्षक नियोजन की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को भी प्रमाणपत्रों की जरूरत है। सर्वर स्लो होने से सभी काफी परेशान हैं। इस सम्बंध में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि जल्द ही सर्वर की समस्या ठीक होने की संभावना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा