राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में धारदार हथियार से युवक की हत्या के मामले में तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में मृतक की मां अंजू देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उनका पुत्र संदीप ठाकुर और वह रात्रि में खाना खाकर सोने चली गई। सुबह में जब वह उठी तो उनका पुत्र कमरे में नहीं था और घर का मेन गेट बंद पड़ा था तथा आंगन में पिछला दरवाजा खुला हुआ था। पड़ोसियों के सहयोग से काफी खोजबीन की गई तो पता चला कि उनके पुत्र की हत्या कर शव को घर से पूरब दिशा में एक खेत में पईन के नजदीक फेंका हुआ है। उसके शरीर पर तेज हथियार से काटने के निशान थे। उसके पास एक रेडमी का मोबाइल था। पीड़िता का कहना है कि एक साजिश के तहत समूह बनाकर उनके पुत्र को वाट्सएप या टेक्स मैसेज कर घर से बुलाकर उसकी हत्या की गई है। बता दें कि गतदिनों उक्त युवक की धारदार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया था। इधर पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड के अनुसंधान में जुट गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन