राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अपनी मांगों के समर्थन में जिले के सभी 20प्रखंडों के कृषि समन्वयकों ने अपनी वेतन विसंगति संबंधी मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। दीपक कुमार की अध्यक्षता में पांच सूत्री मांग को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि कृषि समन्वक का ग्रेड पे 2800रुपये से उत्क्रमित करते हुए तकनीकी एवं प्रोफेशनल योग्यता अनुरुप पे ग्रेड 4600 रुपये करने की बात कही गई है। कृषि समन्वक का नाम परिवर्तित करते हुए कृषि विकास पदाधिकारी, तकनीकी प्रसार पदाधिकारी या कृषि प्रसार रखने की बात कही गई है। जिला कृषि पदाधिकारी से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सारण प्रमंडल को भी ज्ञापन दिया गया है। उक्त मौके पर केशव कुमार, अनीता कुमारी, राजा राम राय, मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन