राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में एकमा बाजार के दुर्गा स्थान के समीप स्थित न्यू लाईफ क्लिनिक के सभागार में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी में चिकत्सकों ने निरोग रहने के टिप्स दिए। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. पी कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ आरके यादव, डॉ विकास भारती, डॉ सुजीत कुमार सिंह, धीरज कुमार आदि ने किया। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य रहने हेतु जरूरी व उचित परामर्श दिया गया। वहीं मौजूद रोगियों को डॉ एसडीपी यादव ने मरीजों को व्यायाम व योग अपनाने सहित पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाने में सहयोग की अपील की। इस दौरान शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, रक्त अल्पता, यूरिक एसिड, पेट, हड्डी व आंख के अलावा मौसमी बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद बीमार लोगों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गयी। शिविर में लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण की गई। शिविर में फिजियोथेरेपी व एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी परामर्श भी दिया गया। शिविर के संचालन में ईश्वर दयाल सिंह, रंजीत कुमार सिंह, प्रमोद मिश्रा, धनंजय कुमार, शिक्षक नेता अरविंद कुमार, कुमार ऋषिकेश, दीप कुमार कुशवाहा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा