अनियंत्रित पिकअप वैन की टक्कर से पिता पुत्र घायल, पिता की मौत
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक-मलमलिया सिवान एस एच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ पर अनियंत्रित अज्ञात पिकअप वैन की चपेट में आने से पिता पुत्र घायल हो गए। परिजन द्वारा आनन फानन में पीएचसी मशरक में लाया गया जहां चिकित्सक प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जहां उनकी पहचान बेग छपरा गांव निवासी स्व रामानंद सिंह के 60 वर्षीय पुत्र गगनदेव सिंह और गगनदेव सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई। जहां पीएचसी में गगनदेव सिंह को चिकित्सो ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पीएचसी में पहुंच थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक के परिजनों ने बताया कि पिता पुत्र मशरक बाजार से वापस घर जा रहें थें वही मलमलिया के तरफ से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने टक्कर मार फरार हो गया वही पिता पुत्र सड़क किनारे गिर घायल हो गए। मृतक बहुत ही गरीब था उसको एक पुत्र और तीन पुत्री हैं।मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन