मशरक: घर जाने वाली गली में ईट बिछाने के विवाद में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बाड़ोपुर अरना गांव में शनिवार की देर शाम दो पड़ोसी द्वारा गली में बरसात के लगे पानी में ईट रखने के विवाद में जमकर मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान विमल राय के दो पुत्र 20 वर्षीय पुत्र मनु कुमार राय,22 वर्षीय संतोष कुमार,स्व नथुनी राय के 60 वर्षीय पुत्र अच्छेलाल राय,स्व बहादुर राय के दो पुत्र 32 वर्षीय पुत्र राजनारायण राय,40 वर्षीय धर्मनाथ राय के रूप में हुई। मामले में घायलों ने बताया कि गली में पानी लगा था उसी मे राजनारायण राय ईट रखकर चलने लगा। पड़ोसी मनु कुमार राय द्वारा ईट चोरी करने का आरोप लगाकर मारपीट की गई जिसमें सभी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन