राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण-मुजफ्फरपुरसीमा के सीमांकन पर विवाद को लेकर बुधवार को सारण और मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने अमीनों की टीम के साथ स्थल पर पहुचकर जायजा लिया। जांच टीम में सारण एडीएम डॉ. गगन कुमार, मढ़ौरा डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, तरैया सीओ अंकु गुप्ता, राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, मुजफ्फरपुर पश्चिम डीसीएलआर लखींद्र झा, मुजफ्फरपुर जिले के पारू अंचलाधिकारी अनिल भूषण, राजस्व पदाधिकारी नईम अख्तर, सारण अमीन टीम में अरुण कुमार, राजेन्द्र राय, पारू अंचल के उपकारनाथ झा व अन्य मौजूद थे।ज्ञातव्य हो की सारण के तरैया अंचल के चंचलिया एवं मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना के सोहागपुर-नवादा गांव के सीमा के सीमांकन को लेकर दो गावों के कुछ लोगो के बीच विवाद चल रहा है। जिसको लेकर एक पक्ष के लोग ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिसके राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सचिव द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में अधिकारियों की टीम ने अमीनो के साथ स्थल पर पहुचकर जांच किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी