राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण-मुजफ्फरपुरसीमा के सीमांकन पर विवाद को लेकर बुधवार को सारण और मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने अमीनों की टीम के साथ स्थल पर पहुचकर जायजा लिया। जांच टीम में सारण एडीएम डॉ. गगन कुमार, मढ़ौरा डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, तरैया सीओ अंकु गुप्ता, राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, मुजफ्फरपुर पश्चिम डीसीएलआर लखींद्र झा, मुजफ्फरपुर जिले के पारू अंचलाधिकारी अनिल भूषण, राजस्व पदाधिकारी नईम अख्तर, सारण अमीन टीम में अरुण कुमार, राजेन्द्र राय, पारू अंचल के उपकारनाथ झा व अन्य मौजूद थे।ज्ञातव्य हो की सारण के तरैया अंचल के चंचलिया एवं मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना के सोहागपुर-नवादा गांव के सीमा के सीमांकन को लेकर दो गावों के कुछ लोगो के बीच विवाद चल रहा है। जिसको लेकर एक पक्ष के लोग ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शिकायत की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिसके राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सचिव द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में अधिकारियों की टीम ने अमीनो के साथ स्थल पर पहुचकर जांच किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा