मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सारण स्थानीय निकाय क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य इंजीनियर सच्चिदानंद राय के प्रतिनिधियों द्वारा दिघवारा प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान हेतु एक जनसभा का आयोजन स्थानीय जय गोविंद उच्च विद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें सभा की अध्यक्षता विधान परिषद के जिला प्रतिनिधि वशिष्ठ कुंवर ने किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में विधान परिषद सदस्य के द्वारा किए जा रहे कार्यों को त्रि स्तरीय जनप्रतिनिधियों के बीच विस्तार से चर्चा की और बताया कि माननीय सदस्य के द्वारा आपके हक की लड़ाई बड़ी जोर शोर से लड़ी जा रही है।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए माननीय विधान परिषद सदस्य इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा की मैं जब पहली बार विधान परिषद का सदस्य बना था, उस समय के शुरुआती दिनों में मुझे आपके हक के बारे में आपको क्या क्या अधिकार मिल सके को समझने में समय लग गया, फिर जब मैं आपको क्या क्या हक मिलना चाहिए इस पर चिंतन किया तो करोना काल आ गया। फिर भी अपने प्रयास से मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना मे से दो अधिकार दिलाने का कार्य किया। अब जब मैं फिर से दोबारा विधान परिषद सदस्य बना हूं तो आपके लिए समान वेतन समान पेंशन योजना को साकार बनाने हेतु सरकार से पहल कर रहा हूं और मुझे लगता है सरकार के द्वारा आप सभी को यह अधिकार भी बहुत जल्द प्राप्त हो जाएगा। पहले मैं जिस दल के साथ था उनके द्वारा जब मेरा टिकट काटकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो ना आपके बीच था, जिसको ना आपसे कुछ लेना देना था और न समाज से लेना देना था। तब मुझे आप सभी जन प्रतिनिधियों का साथ मिला और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुझे विधान परिषद में भेजने का काम किया। जब मैं दल का उम्मीदवार था तो मुझे 52 % वोटो मिला था और अब मैं जब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप लड़ा तो 56 % वोट मिला जो पहली बार से 4% ज्यादा है। अब तो मुझे आपके लिए आवाज उठाने हेतु सत्ता पक्ष में जाना पड़े या विपक्ष में जाना पड़े हमें कोई संकोच नहीं है ,चाहे जैसे हो आपके हक की लड़ाई लड़े आप के सम्मान की बात करें यही मेरा मकसद है। क्योंकि मैं विधान परिषद प्रतिनिधि कमाने के लिए नहीं काम करने के लिए बना हूं, क्योंकि कमाने के लिए मेरे पास अपना बिजनेस है और मेरे पास 1100 करोड़ की प्रॉपर्टी है जो पूरे विधानसभा और विधान परिषद के किसी भी सदस्य से ज्यादा है। कोई भी सदस्य हमसे सफेद कमाई मे ज्यादा इनकम वाला नहीं है।
पंचायत प्रतिनिधियों को हमसे शिकायत रहती थी किसी से मिलते नहीं तो जिस समय मैं प्रतिनिधि बना था उस समय जो वोटर थे वे ज्यादातर चुनाव हार गए थे और नए लोग इसमें आए जिनका नंबर मेरे पास नहीं होने की वजह से उस अवधि में मैं उनसे नहीं मिल पाया। अब आप सभी लोगों का नंबर भी मेरे पास है और मेरा भी नंबर आपके पास है और मैं आप लोगों से चाहूंगा मुझसे दो काम की पैरवी छोड़कर जिसमें ट्रांसफर पोस्टिंग और डीलर का लाइसेंस कैंसिल होने के बाद बहाल करने हेतु पैरवी छोड़कर किसी भी कार्य के लिए कभी भी फोन कर सकते हैं। मैं और मेरा प्रतिनिधि आपके कार्य के लिए तत्पर रहेंगे। सभा का संचालन अनुमंडल प्रतिनिधि तनुज कुमार सौरभ ने किया। सभा में मुख्य रूप से प्रखंड प्रतिनिधि और पंचायत समिति सदस्य अस्वनी कुमार पांडे, मुखिया जमील अंसारी कुरैया, मुखिया भोला जी हराजी, उप मुखिया मुकेश शर्मा बस्ती जलाल, वार्ड पार्षद नगर पंचायत दिघवारा वार्ड नंबर 2 दुर्गा राय, वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, अजीत कुमार, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार ,रामाकांत कुमार, उदय कुमार के साथ प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि गण एवं उनके प्रतिनिधि।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा