संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद व जदयू समर्थित कुनबों में काफी खुशी है। राजद समर्थकों ने इसे पार्टी की जीत बताया है। बनियापुर के राजद के समर्पित व पुराने नेता बीरेन्द्र सिंह बाबा ने कहा जिस तरह भाजपा पार्टीतोड़ रणनीति शुरू की थी। ऐसे में नीतीश कुमार का राजद में शामिल होना तय था। नीतीश कुमार ने राजद के साथ गठबंधन कर उचित निर्णय लिया है। हालांकि उनका यह निर्णय बिहार की सियासत में भूचाल मचा दिया है। इधर, मुख्यमंत्री की शपथ के बाद मंत्री बनने को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है। पार्टी के समर्थकों द्वारा अपने अपने नेता को मंत्री पद दिलाने की मांग भी की जा रही है। बनियापुर में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक बीरेन्द्र सिंह बाबा के नेतृत्व में किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक केदारनाथ सिंह को मंत्री बनाये जाने की मांग की। कार्यकताओं ने कहा कि वर्ष 2008 के परिसीमन में बदलाव के बाद साल 2010 के चुनावों में आरजेडी नेता केदार नाथ ने यहां से जीत दर्ज की। इसके बाद 2015 में भी उन्होंने जीत का सिलसिला दोहराया। वर्ष 2020 में भी यह सीट राजद की झोली में गया। इस बार भी राजद ने केदारनाथ सिंह पर भरोषा जाताया था। जनता की आपार समर्थन को देखते हुए पार्टी को उचित निर्णय लेना चाहिए। वहीं क्षत्रिय वर्ग में एकमात्र चेहरे होने के कारण भी इस बार केदारनाथ सिंह को मंत्री पद देने के लिए पार्टी को विचार करना चाहिए। समर्थकों ने केदारनाथ सिंह को मंत्री पद देने की मांग की। मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर साह, भगवान जी शर्मा, प्रवेज अख्तर, छोटे ओझा, भगेरण महतो, रंजन प्रसाद सहित दर्जनों थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा