संवाद सूत्र नगरा। राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र व नगरा ओपी थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेके जुलूस जोश खरोस के साथ निकाला गया। खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ मोहित सिन्हा के नेतृत्व में विभिन्न अखाड़ों पर पुलिस बल एवं पदाधिकारी की तैनाती की गई थी।शरारती तत्वों एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से चौकस था।आपको बतादे की मोहर्रम की दसवीं तारीख को इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहिवसल्लम के नवासे इमाम हुसैन की कर्बला में हुई शहादत के बाद हर वर्ष लोग इस दिन को गम के रूप में मनाते हैं। इस रोज ताजिया को लोगों द्वारा ताजिया को उठाकर विभिन्न अखाड़े पर ले जाया जाता है। इस दौरान नगरा, खैरा, पेटढा, खोदाई बाग आदि स्थानों पर खिलाड़ियों ने लोगों के बीच खेल तमाशा एवं करतबों का प्रदर्शन किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा