संवाद सूत्र नगरा। राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के परिसर में बच्चों द्वारा फूल का पौधा लगा कर पृथ्वी दिवस मनाया गया। बिहार पृथ्वी दिवस 2022 के 11 सूत्री संकल्प पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चेतना सत्र में छात्र/ छात्राएं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। पृथ्वी दिवस 10 अगस्त 2022 को मनाने के लिए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की ओर से आदेश पत्र के आलोक में मनाया गया। हालांकि पृथ्वी दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को होता है मोहर्रम के अवकाश होने के कारण इसे 10 अगस्त को मनाया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के प्रभारी एचएम विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिए वर्ष मैं एक पेड़ अवश्य लगाएंगे जल जीवन हरियाली तभी होगी खुशहाली नदी तालाब को प्रदूषित नहीं करेंगे जल का उपयोग आवश्यकतानुसार करेंगे विद्यालय और आसपास स्वच्छ रखेंगे प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे जीव जंतुओं को बचाने का हरदम प्रयास करेंगे बिजली का उपयोग कम से कम करेंगे शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह अनिता कुमारी गायत्री कुमारी मुकेश कुमार वरुण राम आदि शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा