पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर बुधवार को इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर अटौली उच्च विद्यालय में पौधरोपण का अभियान चलाया गया। पौधारोपण वन विभाग मशरक की तरफ से आयोजित की गई थी। मौके पर प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार,वन अधिकारी मलय कुमारी,शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह, उपेन्द्र कुमार मिश्र, रविन्द्र कुमार,प्रमोद जी मौजूद रहे। इस बीच सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की। वन अधिकारी मलय कुमारी ने कहा कि पर्यावरण पर अगर खतरा उत्पन्न हुआ तो मनुष्य का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। पेड़ पौधों को लगाकर ही मनुष्य का जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि इस पृथ्वी पर पेड़ नहीं रहेंगे तो तो जीवन नहीं बचेगा। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपने आसपास पेड़ जरूर लगाएं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने पेड़ लगाने एवं इससे बचाने वह अपने आसपास साफ सफाई रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में छात्रों ने 200 पौधों का पौधरोपण किया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम