- प्रखंड मुख्यालय पर भाजपा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित
अरविंद सिंह/विभूति नारायण तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2020 में जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान कर राजद के साथ सरकार बनाकर बिहार की 13 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है। यह बात शनिवार को एकमा प्रखंड मुख्यालय पर भाजपा प्रदेश इकाई के आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही। उन्होंने कि कार्यक्रम की अध्यक्षता एकमा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाश चन्द्र उपाध्याय, संचालन एकमा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद भोला जी एवं धन्यवाद ज्ञापन मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को जिला मंत्री विरेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ नेता सुदामा तिवारी, बंटी ओझा, चैतेंन्द्रनाथ सिंह, जितेन्द्र सिंह, विरेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवनाथ बीन, विभूति नारायण तिवारी, सुजीत सिंह, श्रीनारायण प्रसाद, सकलदेव राम, संतोष राम, चन्द्रशेखर सिंह, सूर्यनंदन शाही, कृष्णा पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, मंटू मिश्रा, बलवंत सिंह, सतीश सिंह, चितरंजन सिंह, सुबोध सिंह, रामनारायण सिंह आदि ने भी संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा