प्रो. ए. के. सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रोटरी सारण ने आजादी के 75 वें वर्षगाठ के अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन सोहन गुप्ता, संयोजक पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार एवं सह संयोजक पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन के नेतृत्व में अमृत महोत्सव बहुत ही अदभुत एवं अविस्मरणीय तरीके से मनाया गया। सर्वप्रथम शिशु पार्क से पारंपरिक पहनावा कुर्ता पायजामा एवं पगड़ी पहने हाथों में तिरंगा झंडा लिए सभी सदस्य देश भक्ति नारों के साथ सभी राहगीरों को न केवल अपने तरफ़ आकर्षित कर रहे थे। बल्कि नारों में भागीदार भी बना रहे थे। यह प्रभात फेरी पार्क से निकल कर थाना चौक होते हुए भगवान बाजार थाना अंतर्गत भागवत विद्यापीठ स्कूल के प्रांगण में पहुंची। जहां विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने हाथों में तिंरगा लिए राष्ट्र भक्ति गीत के साथ बच्चों के बीच रोटरी सारण के सदस्यों ने अमृत महोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में इनर व्हील सारण, रोटरेक्ट सारण सिटी, रोटरेक्ट सारण स्मार्ट की भी सहभागिता रही, इसमे मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश गोल्ड, अनूप कुमार, पंकज कुमार, चंद्रकांत द्विवेदी, डॉo मदन प्रसाद, अजय गुप्ता, प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा