संजय पांडेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश, प्रदेश, जिला व प्रखंड स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्ग घर-घर में तिरंगा लहराकर आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। स्वाधीनता का प्रतीक हर घर तिरंगा अभियान में जागरूकता लाने के लिए आम से लेकर खास सभी का योगदान महत्वपूर्ण है। आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर हर वर्ग में उत्साह देखने को मिल रहा है। तो इस उत्सव में नन्हे-नन्हे मासूम बच्चे भी कहा पीछे रहने वाले है। वे भी अपने अंदाज में आजादी का उत्सव मना कर लोगो को जागरूक कर रहे है। आजादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए हर वर्ग के लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा है। शहर से लेकर गांव- गांव तक हर घर तिरंगा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। हर घर तिरंगा का क्रेज इतना है कि बाजार से लेकर डाकघर में तिरंगा झंडा खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी है। यह सब राष्ट प्रेम की भावना से ओतप्रोत सभी देशवासियों में हर घर तिरंगा को लेकर जबरदस्त जोश व जुनून का नतीजा है। हर घर तिरंगा झंडा को लेकर काफी डिमांड है। बतादे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का 75वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाने की अपील की है जिसके तहत 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा का उत्सव मनाया जा रहा है। इसको लेकर स्कूली बच्चे ,डाकघर व अन्य संस्थानों द्वारा अपने -अपने स्तर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हजारों-हजारों की संख्या में लोग इसका हिस्सा बनकर ऐतिहासिक बनाने में जुटे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा