पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के डाक-बंगला चौंक अवस्थित माॅ सिध्दिदात्री मंदिर चौक के प्रसिद्ध भुजा दुकान के किराना दुकान प्रोपराइटर धनेश साह की बाइक दुर्घटना में सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम मौत हो गई वही बाइक सवार चार्ट दुकानदार महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मशरक तक्थ गांव निवासी स्व अशोक साह का पुत्र किराना दुकानदार धनेश साह बताया जाता है। वही घायल चरिहारा गांव में किराए का मकान लेकर रहने वाला महेंद्र कुमार हैं जो दुर्गा मंदिर के सामने चार्ट की दुकान लगाता है। मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर दुकान के काम से सिवान गये थें वही से सोमवार की शाम वापस आ रहें थे कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला गांव के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए। जिसे स्थानीय थाना पुलिस ने इलाज के लिए बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया जहां एक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए ले जाया गया। मौके पर घटना की सूचना पर परिजनों ने पहुंच शव को कागजी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान ले गये।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी