राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एसके पांडेय के पिता व समाजसेवी 91 वर्षीय रघुवीर पांडेय के निधन पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शोक जताते हुए सारण प्रमंडल के लिये अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि वे आजीवन समाज के निचले तबके के लोगों की सेवा में लगे रहे। धर्मपरायण के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा बढ़- चढ़कर हिस्सा निभाते थे। संवेदना जताने वालों में शिरीश कुमार पांडेय,संजय पांडेय, मनोज पांडेय के अलावे लायंस क्लब से जुड़े यूके पाठक व अन्य शामिल हैं। स्व पांडेय अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सोमवार को डोरीगंज घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी